Pages

Thursday, 14 May 2020

स्वदेशी अपनायें।भारत स्वावलम्बी बने।उद्योग,ब्यापार रोजगार के अवसर क्रिएट करें।गुणवत्ता का ख्याल रखें।

भारत 130 करोड़ आवादी वाला बड़ा देश है।युवा शक्ति से भरपूर है।बृहत् मार्केट है।अपनी ज़रूरत,ब्यौहार के लिए उत्पादों के प्रोडक्शन के बड़े अवसर हैं।भारत के बाज़ारों में दूसरे देशों के उत्पाद,कंपनियाँ अपना बर्चस्व बढाती जा रही है।विदेशी उत्पादों के उपर हम निर्भर होते जा रंहें हैं।आप अपने घरों में देखें चीन,कोरिया,जापान जैसे कई देशों में निर्मित उत्पाद आपके आस पास उपलब्ध हैं।इसे नकारा भी नहीं जा सकता।पर हमें स्वदेशी उत्पादों को भी बढ़ावा देना होगा।भारत,राज्य सरकारें तथा आम जनता मिलकर भारत में क्वालिटी प्रोडक्ट्स हर क्षेत्र में बनायें।उनका उपयोग करें।
    हमारी जरूरतें बड़ी हैं।हवाई जहाज,टैंक,सेना के हथियार,ट्रैन,कार,ट्रक,बस,टीवी,मोबाइल,दवा,खाने पीने की चीजें,कपडा, सड़क,बिजली अदि।
    तेजस फाइटर प्लेन HAL,हिन्दुस्तांन ने बनाया है।इसी प्रकार सभी जरूरी उत्पादों का प्रोडक्शन हमें भारत में करना होगा।"मेक इन इंडिया" ब्रांड बनाना होगा।कई हिंदुस्तानी कंपनियाँ लोकल उत्पाद बना रही है।इसे और बढ़ावा देना है।उसकी ब्रांडिंग करनी है।जितना आप लोकल ब्रांड्स का उपयोग करेंगें देश को रोजगार मिलेगा।अर्थ ब्यवस्था मज़बूत होगी।विदेशों में हमारे उत्पादों की मांग बढ़ेगी।
    गुणवत्ता प्रोडक्ट्स की हर हाल में बनाकर रखनी होगी।हमारे यहाँ मिलावटी दूध्,दही,दवा,दारू,तेल,पेट्रोल,घी,मावा,मिठाई ना जाने कितनी चीजें बनती हैं।इसे रोकना होगा।निर्यात के लिये बाजार तभी मिलेगा जब आप ईमानदारी से गुणवत्ता उत्पादों के बनाकर रखेंगें।
महात्मा गांधी जी ने खादी, ग्रामीण उद्योग,कुटीर उद्योग
 की बात की थी।पर यह सपना अधूरा ही रह गया।वर्तमान कोरोनॉ क्राइसिस ने पुनःह हमें यह सोचने पर मजबूर किया है कि कैसे हम स्वावलंबी बने।मुसीबत में अपना घर,देश ही काम आता है।कोरोनॉ से बचाव के लिए भी देसी दवा,सुरक्षा मेडिकल किट्स,मास्क अदि काम आ रहे है।इसे लोकल वैज्ञानिक,डॉक्टर,इंजीनियर,उद्योगपति ने मिल कर बनाया है।
वर्तमान में केन्द्र सरकार ने स्वदेशी इंडस्ट्री,प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने का प्रयास किया है।आर्थिक मदद की घोषणा की है।देश के युवा पहल करें।इंडस्ट्रीज,ब्यापार की सोचें।जानकारी प्राप्त करें।बाजार को समझें।बैंक के साथ लेन देन।कर्ज़ों की अदायगी।एकाउंट्स कैसे रखे जायेंगें समझे।पूरी जानकारी प्राप्त करें।एक्सपर्ट्स सरकारी तथा निजी तौर पर मिल जाएंगे।हर हाल में बैंक,ब्यापारी,कर्मचारियों से ईमानदारी से तालमेल बनाये रखें।प्रोडक्ट्स की क्वालिटी मेन्टेन करे।सफल होगें।
स्वदेशी अपनायें।अपने आप को  ताकवर बनायें।
रोजगार के अवसर क्रिएट करें।
देश समृद्ध होगा।
जय हिंद 🌷🌷🌷.

Sunday, 10 May 2020

वर्तमान बुरे दौर को अवसर में बदलें।

देश के मज़दूर,किसान,युवा,निजी कंपनियों में काम करने वाले,छोटे ब्यापारी वर्तमान बुरे दौर को अवसर में बदलें।
कोरोनॉ काल में दुनियाँ के 200 देश मुश्किल में हैं।
हिंदुस्तान में कोरोनॉ का ग्राफ बढता जा रहा है।
अमेरिका,इंग्लैंड,इटली,स्पेन,जर्मनी,रूस जैसे देश की स्थिति नाज़ुक है।2.5 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
जब तक कोरोनॉ की दवा नहीं बन जाती तब तक हमें
इस बीमारी के साथ जीना होगा।उम्मीद है जल्द दवा दुनियाँ को मिल जाये।
वर्तमान समय असुविधाओं से भरा है।नौकरियाँ, रोजगार जा रहीं हैं।इसके बावजूद देश में नये अवसर बनेंगें।जीवन को जीने को हमें नए तरीके ढूढनें होगें।मज़दूर गाँव की तरफ घर वापसी कर रहे हैं।
मज़दूर ही नहीं पढ़े लिखे युवा भी अपने घर वापसी कर रहें हैं।अपने शहरों,गाँव की ओर चल पड़े हैं।अब उन्हें लगता है सूखी रोटी खाएंगे पर घर में रहकर ही कुछ रोजगार करेंगें।आगे कभी ऐसा बुरा समय तो देखने को नहीं मिलेगा।परिवार के साथ सुख दुख बाँट लेंगें।खुश तो रहेंगें।परदेश में बहुत दुःख,अपमान सहा है।अब और यह सहा नहीं जाता।
छोटे शहरों तथा गाँव में डेयरी,मुर्गी-मछली पालन,मधु,मखाना,फलों,सब्ज़ी पर आधारित उद्योग,सोलर एनर्जी उद्योग जैसे अनेकों विषय हैं जिन पर आधारित ब्यापार,बाजार दुनियाँ में तलाशा जा सकता है।राज्य तथा केंद्र सरकार,बैंक,बड़ी निजी कंपनियाँ तकनीकी,आर्थिक मदद करेंगीं।
देश विदेश में पढ़े लिखे मैनेजमेंट,इंजीनियरिंग,मेडिकल जैसी तकनीकी उच्च शिक्षा प्राप्त युवा हिंदुस्तान के गांव में अपना ब्यापार खेती,फल,सब्ज़ी,डेयरी,रिटेल-खुदरा व्यापार पर आधारित अपना व्यापार कर रहें हैं।खुदरा व्यापार सबसे बड़ा असंगठित उद्योग है।काम और लाभ बहुत है।नए व्यापारी सफल हो रहे हैं।अनेकों उदाहरण हैं।नेट पर सारी जानकारियां हैं।अध्ययन करें।देखें।समझें।निर्णय करें।
युवा 2-4 लोगों का छोटा ग्रुप बनाकर जिन मित्रों के साथ सहज हों ब्यापार कर सकते हैं।अपने पसंद का विषय चुने।उसकी तकनीकी,बाजार,आर्थिक सहायता आदि बातों पर गहराई से विचार करें।मार्केट को समझें।
एक बार मन बना लें फिर पूरे विस्वास,हिम्मत,हौसले के साथ आगे बढ़ें।शुरू में परेशानी होगी।लगन से काम करें।आपसी तालमेल पार्टनर्स से बनायें रखें।वर्तमान समय का लाभ उठायें।
सफल होंगें।शुभकामनाएं🌷.