Pages

Thursday, 14 May 2020

स्वदेशी अपनायें।भारत स्वावलम्बी बने।उद्योग,ब्यापार रोजगार के अवसर क्रिएट करें।गुणवत्ता का ख्याल रखें।

भारत 130 करोड़ आवादी वाला बड़ा देश है।युवा शक्ति से भरपूर है।बृहत् मार्केट है।अपनी ज़रूरत,ब्यौहार के लिए उत्पादों के प्रोडक्शन के बड़े अवसर हैं।भारत के बाज़ारों में दूसरे देशों के उत्पाद,कंपनियाँ अपना बर्चस्व बढाती जा रही है।विदेशी उत्पादों के उपर हम निर्भर होते जा रंहें हैं।आप अपने घरों में देखें चीन,कोरिया,जापान जैसे कई देशों में निर्मित उत्पाद आपके आस पास उपलब्ध हैं।इसे नकारा भी नहीं जा सकता।पर हमें स्वदेशी उत्पादों को भी बढ़ावा देना होगा।भारत,राज्य सरकारें तथा आम जनता मिलकर भारत में क्वालिटी प्रोडक्ट्स हर क्षेत्र में बनायें।उनका उपयोग करें।
    हमारी जरूरतें बड़ी हैं।हवाई जहाज,टैंक,सेना के हथियार,ट्रैन,कार,ट्रक,बस,टीवी,मोबाइल,दवा,खाने पीने की चीजें,कपडा, सड़क,बिजली अदि।
    तेजस फाइटर प्लेन HAL,हिन्दुस्तांन ने बनाया है।इसी प्रकार सभी जरूरी उत्पादों का प्रोडक्शन हमें भारत में करना होगा।"मेक इन इंडिया" ब्रांड बनाना होगा।कई हिंदुस्तानी कंपनियाँ लोकल उत्पाद बना रही है।इसे और बढ़ावा देना है।उसकी ब्रांडिंग करनी है।जितना आप लोकल ब्रांड्स का उपयोग करेंगें देश को रोजगार मिलेगा।अर्थ ब्यवस्था मज़बूत होगी।विदेशों में हमारे उत्पादों की मांग बढ़ेगी।
    गुणवत्ता प्रोडक्ट्स की हर हाल में बनाकर रखनी होगी।हमारे यहाँ मिलावटी दूध्,दही,दवा,दारू,तेल,पेट्रोल,घी,मावा,मिठाई ना जाने कितनी चीजें बनती हैं।इसे रोकना होगा।निर्यात के लिये बाजार तभी मिलेगा जब आप ईमानदारी से गुणवत्ता उत्पादों के बनाकर रखेंगें।
महात्मा गांधी जी ने खादी, ग्रामीण उद्योग,कुटीर उद्योग
 की बात की थी।पर यह सपना अधूरा ही रह गया।वर्तमान कोरोनॉ क्राइसिस ने पुनःह हमें यह सोचने पर मजबूर किया है कि कैसे हम स्वावलंबी बने।मुसीबत में अपना घर,देश ही काम आता है।कोरोनॉ से बचाव के लिए भी देसी दवा,सुरक्षा मेडिकल किट्स,मास्क अदि काम आ रहे है।इसे लोकल वैज्ञानिक,डॉक्टर,इंजीनियर,उद्योगपति ने मिल कर बनाया है।
वर्तमान में केन्द्र सरकार ने स्वदेशी इंडस्ट्री,प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने का प्रयास किया है।आर्थिक मदद की घोषणा की है।देश के युवा पहल करें।इंडस्ट्रीज,ब्यापार की सोचें।जानकारी प्राप्त करें।बाजार को समझें।बैंक के साथ लेन देन।कर्ज़ों की अदायगी।एकाउंट्स कैसे रखे जायेंगें समझे।पूरी जानकारी प्राप्त करें।एक्सपर्ट्स सरकारी तथा निजी तौर पर मिल जाएंगे।हर हाल में बैंक,ब्यापारी,कर्मचारियों से ईमानदारी से तालमेल बनाये रखें।प्रोडक्ट्स की क्वालिटी मेन्टेन करे।सफल होगें।
स्वदेशी अपनायें।अपने आप को  ताकवर बनायें।
रोजगार के अवसर क्रिएट करें।
देश समृद्ध होगा।
जय हिंद 🌷🌷🌷.

No comments: