Pages

Sunday, 10 May 2020

वर्तमान बुरे दौर को अवसर में बदलें।

देश के मज़दूर,किसान,युवा,निजी कंपनियों में काम करने वाले,छोटे ब्यापारी वर्तमान बुरे दौर को अवसर में बदलें।
कोरोनॉ काल में दुनियाँ के 200 देश मुश्किल में हैं।
हिंदुस्तान में कोरोनॉ का ग्राफ बढता जा रहा है।
अमेरिका,इंग्लैंड,इटली,स्पेन,जर्मनी,रूस जैसे देश की स्थिति नाज़ुक है।2.5 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
जब तक कोरोनॉ की दवा नहीं बन जाती तब तक हमें
इस बीमारी के साथ जीना होगा।उम्मीद है जल्द दवा दुनियाँ को मिल जाये।
वर्तमान समय असुविधाओं से भरा है।नौकरियाँ, रोजगार जा रहीं हैं।इसके बावजूद देश में नये अवसर बनेंगें।जीवन को जीने को हमें नए तरीके ढूढनें होगें।मज़दूर गाँव की तरफ घर वापसी कर रहे हैं।
मज़दूर ही नहीं पढ़े लिखे युवा भी अपने घर वापसी कर रहें हैं।अपने शहरों,गाँव की ओर चल पड़े हैं।अब उन्हें लगता है सूखी रोटी खाएंगे पर घर में रहकर ही कुछ रोजगार करेंगें।आगे कभी ऐसा बुरा समय तो देखने को नहीं मिलेगा।परिवार के साथ सुख दुख बाँट लेंगें।खुश तो रहेंगें।परदेश में बहुत दुःख,अपमान सहा है।अब और यह सहा नहीं जाता।
छोटे शहरों तथा गाँव में डेयरी,मुर्गी-मछली पालन,मधु,मखाना,फलों,सब्ज़ी पर आधारित उद्योग,सोलर एनर्जी उद्योग जैसे अनेकों विषय हैं जिन पर आधारित ब्यापार,बाजार दुनियाँ में तलाशा जा सकता है।राज्य तथा केंद्र सरकार,बैंक,बड़ी निजी कंपनियाँ तकनीकी,आर्थिक मदद करेंगीं।
देश विदेश में पढ़े लिखे मैनेजमेंट,इंजीनियरिंग,मेडिकल जैसी तकनीकी उच्च शिक्षा प्राप्त युवा हिंदुस्तान के गांव में अपना ब्यापार खेती,फल,सब्ज़ी,डेयरी,रिटेल-खुदरा व्यापार पर आधारित अपना व्यापार कर रहें हैं।खुदरा व्यापार सबसे बड़ा असंगठित उद्योग है।काम और लाभ बहुत है।नए व्यापारी सफल हो रहे हैं।अनेकों उदाहरण हैं।नेट पर सारी जानकारियां हैं।अध्ययन करें।देखें।समझें।निर्णय करें।
युवा 2-4 लोगों का छोटा ग्रुप बनाकर जिन मित्रों के साथ सहज हों ब्यापार कर सकते हैं।अपने पसंद का विषय चुने।उसकी तकनीकी,बाजार,आर्थिक सहायता आदि बातों पर गहराई से विचार करें।मार्केट को समझें।
एक बार मन बना लें फिर पूरे विस्वास,हिम्मत,हौसले के साथ आगे बढ़ें।शुरू में परेशानी होगी।लगन से काम करें।आपसी तालमेल पार्टनर्स से बनायें रखें।वर्तमान समय का लाभ उठायें।
सफल होंगें।शुभकामनाएं🌷.

No comments: